By: Aajtak.in

इस देश की सांसद ने बच्चे को पार्लियामेंट में कराई ब्रेस्टफीडिंग, फोटोज वायरल 

इटली की संसद में बुधवार (7 जून) को पहली बार एक महिला सांसद ने बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराई. 

सभी सांसदों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनके इस फैसले का स्वागत किया. सोशल मीडिया पर महिला सांसद की तस्वीर वायरल हो रही है. 

36 साल की इन महिला सांसद का नाम गिल्डा स्पोर्टिएलो (Gilda Sportiello) है. वह इटली की फाइव-स्टार मूवमेंट पार्टी से जुड़ी हैं. 

उन्होंने चैंबर ऑफ डेप्युटी (लोअर हाउस) में अपने 2 महीने के बेटे फेडेरिको को ब्रेस्टफीडिंग कराई. 

इटली में पिछले साल नवंबर में महिला सांसदों को अपने बच्चों के साथ संसद कक्ष में आने और एक साल तक के बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराने की अनुमति दी गई थी. 

गिल्डा स्पोर्टिएलो ने कहा कि कई महिलाएं समय से पहले ही बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग करवाना बंद कर देती हैं. हालांकि, वे अपने मन से ऐसा नहीं करती हैं. 

वो कहती हैं कि वर्कप्लेस में ब्रेस्टफीडिंग करवाना आसान नहीं होता. लेकिन अब इसमें बदलाव आना शुरू हो गया है. और इसकी शुरुआत संसद से हुई है. 

संसदीय सत्र की अध्यक्षता कर रहे जियोर्जियो मुले ने कहा- यह पहली बार है, सभी दलों के समर्थन के चलते ऐसा हुआ. हम सब इसका स्वागत करते हैं. 

बता दें कि इटली में दो-तिहाई सांसद पुरुष हैं. अक्टूबर 2022 में पहली बार Giorgia Meloni ने महिला प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया था. 

(Credit: Gilda Sportiello/Instagram)