07 February 2024
Credit: twitter @mygovindia
तमिलनाडु के दक्षिण-पूर्व में धनुषकोडी है जो कि रामेश्वरम द्वीप के किनारे मौजूद है.
इसे भारत-श्रीलंका की स्थलीय सीमा और देश की आखिरी सड़क रूप में भी जाना जाता है.
टूरिस्ट स्पॉट बन चुकी इसी सड़क का एक एरियल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
वीडियो को ट्विटर पर @mygovindia से देश की सरकार ने ही शेयर किया है.
वीडियो में सड़क का ड्रोन व्यू है और इसके तीन ओर सिर्फ समुद्र है.
लोग इस वीडियो पर ढेरों शानदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इस सड़क की शेप एक शिवलिंग की तरह से है.