27 Sept 2024
Credit:instagram@thisisutsaviandsmeet
शादी के मंडप में अक्सर दूल्हा-दुल्हन के माता पिता जोड़े को आशीर्वाद देते दिखते हैं.
कई बार वे तोहफे में जेवरात भी देते हैं लेकिन हाल में एक कपल को अनोखा ही तोहफा मिला.
मंडप में आए लड़की के माता पिता ने कपल को जनवरी में मुंबई में होने जा रहा ColdPlay के कॉन्सर्ट के टिकट दिए.
संभवत: कपल कोल्डप्ले का फैन है और इस समय इस कॉन्सर्ट के टिकट मिलना लगभग नामु्मकिन हो गया है.
दुल्हन माता पिता को खुशी से गले लगा लेती है.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं.