शादी से पहले लड़की ने स्टेज पर जाने से किया इनकार ! 

By Aajtak

Pic: Social Media

एक समय शादी के दौरान दुल्हन सकुचाई शर्माई रहती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है. दुल्हन कपड़ों से लेकर शादी की साजसज्जा का पूरा ध्यान देती हैं ताकि उनकी शादी में कोई कमी न हो.

हाल में एक दुल्हन ने शादी के स्टेज पर जाने से पहले एंट्री सांग को लेकर बवाल कर दिया. 

दुल्हन का कहना था कि जबतक उसकी पसंद का गाना डीजे पर नहीं बजेगा तब तक वह एंट्री नहीं लेगी.

दुल्हन के लिबास में सजी घजी लड़की, अपनी सहेलियों के साथ रुक जाती है और भड़कते हुए कहती है कि गाना 1 मिनट 18 सेकंड पर लगाओ तब आऊंगी.

फिर भी जब गाना नहीं बज पाता तो वो गुस्से में कहती है – मैं स्टेज पर नहीं जाऊंगी.

वीडियो को इंस्टाग्राम पर @sachkadwahai हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो को 78 हजार लोगों ने देखा है.