By: Aajtak.in

शादी में ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनकर पहुंची दुल्हन, बोली- कोई डर नहीं... PHOTOS 

एक दुल्हन अपनी ड्रेस की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई. 

उसने शादी में ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहन रखी थी. इसे उसने खास वेडिंग-डे के लिए डिजाइन करवाया था. 

इन कपड़ों में उसके शरीर के काफी हिस्से झलक रहे थे. जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने रिएक्ट किया. 

ड्रेस के चलते कई लोगों ने ऑस्ट्रेलियाई दुल्हन एशले रासो को ट्रोल किया. यूजर्स ने उनकी ड्रेस को 'आपत्तिजनक' और 'भड़काऊ' बताया. 

हालांकि, एशले रासो ने अपनी ड्रेस का बचाव किया. उन्होंने ट्रोल को जवाब देते हुए कहा- मैं निडर हूं. दूसरों की बातों की परवाह नहीं करती. 

एशले कहती हैं- मैंने ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनी ताकि अपनी होने वाली बेटी को भी निडर होने की शिक्षा दे सकूं. 

खुद एशले ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें वो सफेद ट्रांसपेरेंट गाउन पहने नजर आ रही हैं. 

कुछ तस्वीरों में वो अपने पति संग रोमांटिक पोज देते हुए दिखाई दे रही हैं. 

(Credit: Ashley Raso/Instagram)