शादी का जोड़ा पहने दुल्हन ने नदी में लगाई छलांग और फिर... शॉकिंग VIDEO वायरल

Credit- sachkadwahai/Instagram

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक दुल्हन की बेवकूफी देखी जा सकती है.

जिसकी वजह से वो पानी में डूबने ही वाली थी. उसकी मुश्किल से जान बचाई जा सकी है. वीडियो खूब देख जा रहा है.

वीडियो की शुरुआत में आप दुल्हन को शादी के जोड़े में देख सकते हैं. उसने शादी का गाउन पहना हुआ है और जहाज पर खड़ी है.

आसपास और भी बहुत से जहाज दिख रहे हैं. पानी में पहले से एक शख्स तैर रहा है, वो दूल्हा माना जा रहा है.

तभी दुल्हन ने पानी में छलांग लगा दी. उसकी ड्रेस का निचला हिस्सा ऊपर तक आ गया और उसी में उसका सिर कवर हो गया.

शख्स ड्रेस के कपड़े को हटाकर दुल्हन को सांस लेने में मदद कर रहा था, लेकिन नहीं कर पाया. तभी मदद के लिए एक महिला तैरते हुए आई.

दुल्हन की मदद के लिए पानी में कुछ और लोगो को भी कूदना पड़ा. सभी ने उसके सिर को ड्रेस से जैसे तैसे बाहर की तरफ निकाला. जिसके बाद वो सांस ले पाई.

वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर sachkadwahai नाम के अकाउंट से शेयर किया है. लोग इस पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'खैर, उसके दोस्त अच्छे हैं क्योंकि वो अंदर गए और ये सुनिश्चित किया कि वह ठीक है.'

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'समझ नहीं आता कि लोग ऐसा क्यों करते हैं? गनीमत रही कि सब ठीक हो गया.'