फोटोशूट के दौरान दुल्हन ने खोया आपा, साथ बैठी बच्ची को पीटा- VIDEO वायरल

Credit- Pexels, Instagram

शादी वाले दिन दुल्हन के लिए अपनी ड्रेस और मेकअप सबसे जरूरी होता है. उसकी अच्छी तस्वीरें आ सकें, इसका भी वो काफी ध्यान रखती है.

शादी में आने वाले लोग इस बात का काफी ध्यान भी रखते हैं. लेकिन बच्चे कई बार दूल्हा दुल्हन के लिए परेशानी का कारण बन जाते हैं.

कुछ ऐसा ही इस दुल्हन के साथ हुआ. वो इससे इतना गुस्सा हुई कि उसने बच्ची को पीट दिया.

जिससे वो बच्ची जीमन पर गिर गई और रोने लगी. दरअसल सोफे पर बैठी दुल्हन का फोटोशूट चल रहा था.

उसे जब फोटोग्राफर खड़ा होने के लिए बोलता है, तो वो खड़ी नहीं हो पाती. क्योंकि उसकी ड्रेस पर एक बच्ची बैठी थी.

वो उसे कई बार हटने को बोलती है, लेकिन वो नहीं हटती. इससे दुल्हन को गुस्सा आ जाता है. वो जोर से उस बच्ची को सिर पर मारकर धक्का दे देती है.

ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. कुछ लोग दुल्हन के ऐसा करने की आलोचना भी कर रहे हैं. 

एक यूजर ने कहा कि वो आखिरकार एक बच्ची थी, ऐसे मारना सही नहीं है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि दुल्हन ने ऐसा करके सही नहीं किया.