नशे में धुत हुई दुल्हन, कमोड में सिर डाल करने लगी उल्टियां, दूल्हे ने किया ये काम
सोशल मीडिया पर एक लड़की ने अपनी शादी वाले दिन का किस्सा शेयर किया.
उसने बताया अपनी ही शादी में वो नशे में धुत हो गई थी. इसकी फोटोज भी सामने आई हैं.
अमेरिका की 23 साल की मैकेंजी का वीडियो टिकटॉक पर वायरल हो गया. इसे 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा चुका है.
उन्होंने बताया कि ज्यादा ड्रिंक के कारण वो होश खो बैठीं. उन्हें उल्टियां होने लगीं. भागकर बाथरूम जाना पड़ा.
मैकेंजी इतने नशे में हो गई थीं कि वो कमोड में मुंह डालकर उल्टियां कर रही थीं. इसकी फोटोज खुद उन्होंने शेयर की हैं.
मैकेंजी की मदद करने के लिए उनके पति ब्रैंडन वहां पर मौजूद थे. फोटो में देखा जा सकता है कि कैसे ब्रैंडन बाथरूम में मैकेंजी को पकड़कर बैठे हैं.
मैकेंजी सफेद गाउन में हैं, जबकि ब्रैंडन सूट-बूट में नजर आ रहे हैं. शादी में कपल साथ डांस करते हुए भी दिखाई दिए.
मैकेंजी कहती हैं- ऐसा नहीं था कि मैं पूरी रात नशे में थी. मैंने एक के बाद एक कई शॉट्स ले लिए थे, जिसकी वजह से ऐसी हालत हुई. बाद में सब ठीक हो गया.
इंस्टाग्राम पर मैकेंजी के 6 लाख फॉलोअर्स हैं. वहीं, ब्रैंडन को ढाई लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. उन्होंने अपनी शादी की ढेरों फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं.