एक महिला का कहना है कि वो शादी के एक दिन बाद ही अपने पति से तलाक चाहती है. क्योंकि उसने शादी के केक को लेकर मजाक किया था.
उसने एक एडवाइस कॉलम को इस बारे में बीते साल जानकारी दी थी. यहां उसने बताया कि वो अचानक से तलाक क्यों लेना चाहती है.
उसने कहा, 'मेरी शादी क्रिसमस से ठीक पहले हुई थी और मैं जनवरी के अंत तक तलाक लेने की उम्मीद कर रही थी.'
उसने कहा, 'मैंने कभी शादी को लेकर परवाह नहीं की लेकिन मैं इसके खिलाफ भी नहीं थी. जब मेरे बॉयफ्रेंड ने 2020 में मुझे प्रपोज किया, तो हमने शादी का फैसला लिया.'
महिला ने बताया कि दोनों ने शादी का आयोजन करने की आधी आधी जिम्मेदारी ली. लेकिन जब पति अपनी मर्जी से कुछ चाहता तो मुझे ही समझौता करना पड़ता.
पति की किस हरकत पर वो इतना गुस्सा हो गई? इस बारे में उसने कहा कि एक नियम है, जब दुल्हन रिसेप्शन पर आए तो दूल्हा उसके चेहरे पर केक नहीं लगाता है.
वो कहती है कि एक जिम्मेदार आदमी होने के नाते, जो मुझे अच्छे से जानता है, उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था. उसने मेरे सिर को पीछे से पकड़ा और मुझे चेहरे के बल केक पर धकेला.
उसने कहा कि ये सब उसने पहले से प्लान किया हुआ था क्योंकि केक खराब हो चुका था. और उसने बैकअप के लिए कप केक मंगवाए थे.
इसी चीज ने दुल्हन को अपने रिश्ते के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया. अगले दिन मैंने उसे कहा कि अब बहुत हुआ. लेकिन आसपास मौजूद लोग पति को दूसरा मौका देने की बात कहने लगे.
उसने कहा कि कई साल पहले उसका कार एक्सिडेंट हुआ था, तब से वो चीजों से भयभीत हो जाती है. और जब पति ने केक वाली हरकत की, तो काफी घबरा गई थी.
रेडिट पर भी इस महिला की कहानी को शेयर किया गया है. यहां लोग उसके फैसले को सही बता रहे हैं. महिला ने दूल्हे की इस हरकत को रेड फ्लैग के तौर पर देखा और अपने दिल की सुनी.