फोटो सोर्स: Pexels/instagram
शादी- संगीत में दुल्हन का डांस करना अब आम हो चुका है. ज्यादातर दुल्हनें अपनी शादी में नाचती- गाती स्टेज पर पहुंचती हैं.
लेकिन हाल में एक लड़की ने अपनी शादी के संगीत में जब डांस किया तो लोग हैरान रह गए.
दरअसल, इस लड़की ने भारी लहंगे के नीचे स्केटिंग शूज पहनकर डांस किया.
ये काम कोई ऐसा व्यक्ति ही कर सकता है जो स्केटिंग में एक्सपर्ट हो. वह गाने 'सौ आसमानों' पर फुल कॉन्फिडेंस से और जबरदस्त डांस कर रही है.
दरअसल अमरीन अपने होने वाले पति साहिल को इस परफॉर्मेंस से सरप्राइज देना चाहती थी.
इंस्टाग्राम पेज @allaboutdance.official से अमरीन खुराना नाम की लड़की का वीडियो वायरल हुआ है.
वीडियो वायरल हुआ तो लोग ढेरों कमेंट करने लगे. एक महिला ने लिखा- मैं हील्स में डांस नहीं कर पाती तुम व्हील्स पर कर रही हो?
वहीं एक अन्य ने लिखा- ऐसी बेवकूफी नहीं करनी चाहिए थी, भयंकर चोट लग सकती थी तुम्हें.