11th January 2021

ब्रिटेन की ब्यूटी क्वीन का सीरिया कनेक्शन! 

ब्रिटेन की ब्यूटी क्वीन लीन क्लाइव आजकल सुर्खियों में हैं. 

Credit: leen_clive instagram 

लीन को 'मिसेज वर्ल्ड' प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका जाने की इजाजत नहीं दी गई. 

Credit: leen_clive instagram 

मॉडल के मुताबिक, उनका जन्म सीरिया में हुआ था, इस वजह से उन्हें वीजा नहीं दिया गया है. 

Credit: leen_clive instagram 

29 साल की मॉडल को 15 जनवरी को अमेरिकी शहर लॉस वेगस में इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना था. 

Credit: leen_clive instagram 

मॉडल लीन क्लाइव शादीशुदा हैं, जो 2013 से ब्रिटेन में रह रही हैं. वह पेशे से डॉक्टर हैं. 

Credit: leen_clive instagram 

लीन महिलाओं और शरणार्थियों के लिए कार्यक्रम चला चुकी हैं. 

Credit: leen_clive instagram 

वीजा न मिलने की वजह से अब वह अमेरिका में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाएंगी. 

Credit: leen_clive instagram 

प्रतियोगिता में लीन के अलावा अलग-अलग देशों की 57 अन्य महिला प्रतिभागी हिस्सा लेंगी. 

Credit: leen_clive instagram 

लीन के मुताबिक, ''मैं एक ब्रिटिश नागरिक हूं, मुझे नहीं पता था कि मुझे अमेरिका आने से रोका जाएगा.'' 

Credit: leen_clive instagram 

अमेरिका उन देशों के आवेदकों को वीजा देने में सख्ती बरतता है, जो आतंकवाद से प्रभावित हों. 

Credit: leen_clive instagram 
ट्रेंडिंग की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More