By: Aajtak.in
शॉकिंग! इस शख्स की उम्र बढ़ने के बजाय तेजी से घट रही, मगर कैसे?
भला कौन नहीं चाहता कि वो हमेशा जवान रहे. उम्र चाहे बढ़ती जाए लेकिन बुढ़ापा न आए. मगर प्रकृति का भी अपना नियम है.
(Credit- Instagram)
अब इसी नियम को तोड़ने के लिए ब्रायन जॉनसन नामक शख्स हर संभव कोशिश कर रहे हैं. वो अमेरिका में रहते हैं.
ब्रायन एक टेक आंत्रप्रेन्योर हैं. वो हर साल लाखों डॉलर खर्च कर अपनी बायोलॉजिकल उम्र को कम कर रहे हैं.
ब्रायन अपनी उम्र को उतना ही रखना चाहते हैं, जितना वो सोचते हैं. अभी वो 45 साल के हैं. लेकिन दिखने में कम के लगते हैं.
अपनी इसी चाहत के लिए तमाम तरह के ट्रीटमेंट, एक्सरसाइज कर रहे हैं. डॉक्टर और वैज्ञानिकों की निगरानी में उम्र कम करने की कोशिश में लगे हैं.
उनका कहना है कि वह 18 साल का युवा बनने की कोशिश में हैं. बेटा 17 साल का है. वो उसे अकसर चिढ़ाते हैं.
ब्रायन का मानना है कि अगर उम्र बढ़ने की गति को धीमा कर दिया जाए, या उसे रिवर्स किया जाए, तो इससे इंसान होने का अर्थ ही बदल जाएगा.
उन्हें रात को उठकर बाथरूम जाना होता था, जिससे अच्छी नींद कम आती. तो पेल्विक फ्लोर और ब्लैडर मजबूत करने के लिए मशीन ले आए.
ब्रायन अपनी त्वचा की उम्र भी कम कर रहे हैं. इसे 22 साल रिवर्स करने में सफलता मिली है. सुनने की शक्ति बढ़ाने की भी कोशिश कर रहे हैं.
उनका कहना है कि यह सब अब एक खेल की तरह है. ये देखने में मजा आ रहा है कि एक चीज से दूसरी चीज में क्या प्रगति हो रही है.
उनका मानना है कि इसके लिए कई लोग उत्साहित हैं. हालांकि इससे काफी नफरत भी मिलती है. जो उन्हें काफी पसंद है.