कभी सुना है इस दुल्हन मार्केट के बारे में? जहां बेटियों को बिकने के लिए भेजते हैं मां-बाप

7 November 2024

दुनिया में एक ऐसी भी जगह है जहां बाजार में दुल्हनें बिकती हैं. यहां लड़कियों को उनके घर वाले बिकने के लिए भेज देते हैं. जानते हैं आखिर कहां है ऐसी जगह और क्यों बेची जाती हैं दुल्हनें. (AI Created Image)

Credit: AI

बेटी की शादी हर मां-पिता की जिम्मेदारी होती है. खासकर बेटी के लिए एक अच्छा लड़का ढूंढना बहुत बड़ी चुनौती होती है. (AI Created Image)

Credit: AI

वहीं दुनिया के एक कोने में एक जगह ऐसी भी है, जहां बेटी के लिए दूल्हे की तलाश  नहीं  करनी पड़ती. दूल्हे खुद लड़कियों की तलाश में दुल्हन बाजार में पहुंच जाते हैं. (AI Created Image)

Credit: AI

ये सुनकर थोड़ा आजीब लग सकता है, लेकिन बुल्गारिया में एक जगह ऐसी भी है जहां दुल्हन एक बाजार में बिकती हैं. लड़कों को इस बाजार में कई सुंदर और कमसिन लड़कियों के विकल्प मिलते हैं. (AI Created Image)

Credit: AI

पूरे साल में कुछ दिनों के लिए एक बाजार लगाया जाता है, यहां लोग अपनी बेटियों को बेचने के लिए लेकर जाते हैं. यहां लड़के अपनी शादी के लिए दुल्हन की तलाश में आते हैं. (AI Created Image)

Credit: AI

जब किसी लड़के को कोई लड़की पसंद आ जाती है, तब वह एक सौदा करते हैं. फिर लड़की के परिवार वालों को तय रकम देकर लड़की से शादी की बात पक्की कर लेते हैं. (AI Created Image)

Credit: AI

बुल्गारिया में कलाइडज़ाहिस समुदाय की संस्कृति का यह अहम हिस्सा है. यहां शादियां ऐसी ही होती है. बेटियों को इस बाजार में माता-पिता लेकर आते हैं और उसके होने वाले दूल्हे को बेच देते हैं.(AI Created Image)

Credit: AI

इस दुल्हन बाजार की खास बात ये है कि यहां से लड़कियां सिर्फ इसी कलाइडजाहिस या रोमा समुदाय के लड़के ही खरीद सकते हैं. यहां पैसे लेकर बेटियों की शादी करने की प्रथा है.  (AI Created Image)

Credit: AI

ये रोमा समुदाय की एक प्रथा है. रोमा लोग मुख्य रूप से जिप्सी होते हैं. इनकी शादियां ऐसे ही बाजार लगाकर की जाती हैं. इसमें लड़की वालों को दहेज नहीं देना होता है, बल्कि खुद लड़के वाले पैसा देकर पत्नी खरीदते हैं. (AI Created Image)

Credit: AI

रोमा समुदाय की लड़कियों को किसी बाजार में जाने से पहले किसी से मिलने या डेट करने की अनुमति नहीं थी. क्योंकि इसका असर उनकी कीमत पर पड़ता है. (AI Created Image)

Credit: AI