Credit- X/@gharkekalesh
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दो सांड एक साड़ी की दुकान में आपस में लड़ते हुए दिख रहे हैं.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे सांड आपस में झगड़ रहे हैं. वो दुकान में रखा सारा सामान भी तहस नहस कर देते हैं.
लोग अपनी जान बचाकर भाग जाते हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
इसे अभी तक 1.47 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. जबकि दो हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है.
लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट कर कहा, 'दुकान वाले का बहुत नुकसान हो गया फिर तो.'
दूसरे यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा, 'ये साड़ी खरीदने आए थे लेकिन इन्हें बढ़िया डिस्काउंट नहीं मिला.'
वहीं पोस्ट पर कमेंट करते हुए तीसरा यूजर लिखता है, 'सारी की सारी साड़ी खराब कर दी.' चौथा यूजर लिखता है, 'दुकान के मालिक के लिए बुरा लग रहा है.'