13 sept 2024
credit: X@IdiotsInCamera
सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं जो कभी हंसा देते हैं तो कभी भावुक कर देते हैं.
ताजा वीडियो कुछ ऐसा ही है जिसमें एक कैब ड्राइवर सवारी परिवार को कहीं पर ड्रॉप करता है.
जैसे ही शख्स उसे पैसे देने लगता है तो वह मना कर देता है. शख्स कहता है- ऐसा क्यों पैसा रखो.
ड्राइवर जवाब देता है कि - ये एक बच्चों का अस्पताल है और मैं बच्चे को अस्पताल ले जाते परिवारों से पैसे नहीं लेता.
शख्स कहता है- अरे आप कितने अच्छे हैं.
फिर ड्राइवर उसे अपने कार्ड देता है और कहता है- कभी आप कहीं फंस जाएं तो मुझे बताना.
वीडियो वायरल है और लोग इसपर प्यारे कमेंट कर रहे हैं. हालांकि वीडियो कहां का है ये नहीं कहा जा सकता.