Credit- parthvikramsinghgaur/Instagram
केक खाना भला किसे पसंद नहीं होता. लेकिन इसे बनाने के तरीके को लेकर हमेशा ही चर्चा रहती है.
इस बीच सोशल मीडिया पर एक बेकरी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
इसमें बिना साफ सफाई का ध्यान रखे बेकरी में केक बनते हुए देखा जा सकता है.
कर्मचारी बिना गल्वस के काम कर रहे हैं. मशीनों के बावजूद वो हाथ से मैदे के घोल को मिला रहे हैं.
इसमें चॉकलेट का फ्लेवर देने के लिए एसेंस मिलाया जाता है. हाथों से ही मैदे को मिलाने का तरीका लोगों को गलत लग रहा है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर parthvikramsinghgaur नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
लोग कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वीडियो देखने के बाद लोगों का कहना है कि इसे देखकर तो उलटी आ रही है.