क्या आपने कभी फैक्ट्री में केक बनते देखे हैं? VIDEO देखकर खाना ही छोड़ देंगे

क्या आपने कभी फैक्ट्री में केक बनते देखे हैं? VIDEO देखकर खाना ही छोड़ देंगे

Credit- Twitter

किसी भी विशेष कार्यक्रम में केक की मौजूदगी काफी अहम मानी जाती है. चाहे जन्मदिन हो, शादी हो या एनिवर्सरी, लोग केक कट तो करते ही हैं.

इसका क्रीमी टेक्सचर लोगों को काफी पसंद आता है. लेकिन क्या आपने कभी बड़ी मात्रा में फैक्ट्री में केक बनते हुए देखे हैं?

सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे बड़ी मात्रा में केक बनाए जाते हैं.

इस वीडियो को देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं. इसे ट्विटर पर चिराग बारजात्या नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

वीडियो के शुरुआत में एक शख्स को अंडे तोड़ते हुए देखा जा सकता है. फिर वो उसमें मैदा और चीनी मिलाता है.

इसके बाद इसे मशीन में अच्छे से फेंटा जाता है. फिर एक बड़े बर्तन में सारा मिक्सचर डाल दिया जाता है.

फिर केक वाली प्लेट में सारा बैटर डाला जाता है. इसके बाद केक को बेक करने के लिए भट्टी में रखा जाता है.

बेक होने के बाद केक पर क्रीम लगाकर लेयर चढ़ाई जाती हैं. फिर इन्हें एक जैसी शेप में काटा जाता है. इसके बाद केक पर और ज्यादा क्रीम लगाई जाती है.

आइसिंग और पैकिंग के बाद केक बिक्री के लिए तैयार हो जाता है. इस दौरान ये देखने को मिला कि फैक्ट्री में किसी ने भी गलव्स और हेयर कैप्स नहीं पहनीं.

पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, 'मुझे नहीं पता था कि केक ऐसे बनाए जाते हैं.' वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अभी तक 9 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है.

वीडियो को 6 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. जबकि बहुत से लोग वीडियो शेयर कर रहे हैं. साथ ही इस पर कमेंट करके भी लोग अपनी राय दे रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा है, 'क्या एगलेस केक वाकई में एगलेस होते हैं. ये सोचने वाली बात है. अगर एगलेस है भी तो इसे बनाने वाले लोग और बर्तन तो सेम ही हैं. पहले मेरे घर पर मिल्क केक इस्तेमाल होते थे, अब मैं खुद बेक करती हूं.'

एक अन्य यूजर ने कहा, 'लोग इसे देखने के बाद केक खाना छोड़ देंगे.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'केक बनाने का अनहाइजीनिक तरीका.'