बच्चों की आंखों की रोशनी जाने से पहले दुनिया दिखाने निकले मां-बाप
कनाडाई कपल के तीन बच्चों को है रेटिनाइटिस पिगमेंटोसा बीमारी
सबसे पहले बेटी और फिर दो बेटे भी दुर्लभ बीमारी की चपेट में आए
रेटिनाइटिस पिगमेंटोसा में आंखों की रोशनी धीरे-धीरे चली जाती है
रोशनी जाने से पहले मां-बाप ने बनाया बच्चों को दुनिया दिखाने का प्लान
साल 2022 में फुल फैमिली वर्ल्ड टूर का किक स्टार्ट
नामीबिया से हुई फैमिली के वर्ल्ड टूर की शुरूआत, फिर घूमा तुर्की
तुर्की से मंगोलिया और मंगोलिया से इंडोनेशिया, ट्रिप रहा जारी
कनाडा वापस आने का अभी नहीं बनाया कोई पक्का प्लान
कनाडा के इस परिवार के हौसले की दुनिया हो गई फैन