16 February 2024
Credit: instagram@goodnewsmovement
सोशल मीडिया पर अकसर हंसाने, रुलाने या भावुक कर देने वाले कई वीडियो वायरल होते हैं.
ताजा वीडियो भी इसी तरह दिल छू लेने वाला है. इसमें लंबे समय से बिछड़े एक दादी पोते का मिलन है.
वीडियो में लगभग 5 साल का बच्चा रोता हुआ अपनी दादी के पास पहुंचता है.
दादी के कैंसर के जूझने के चलते वह लंबे समय से उनसे मिल नहीं सका है और अचानक मिलकर वह फूटकर रोने लगता है.
बच्चा दादी से कहता है - I missed You (मैंने आपको बहुत याद किया).
वीडियो में बच्चे की दादी उसको संभालती है और उसके आंसू पोंछते हुए खुद भी रो पड़ती है.
इसके बाद बच्चे दादी के हाथों में लगे सिरिंज ध्यान से देखता है और उसे समझाया जाता है कि वह उससे इतने समय क्यों नहीं मिल सकी.
वीडियो बहुत ही भावुक करने वाला है और लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं.