24 February 2024
credit-instagram@goodnewsmovement
कैंसर ऐसी बीमारी है जिसमें मरीज के साथ पूरा परिवार ही हर दिन घुट-घुटकर मरता है.
लाचार परिवार मरीज को सिर्फ हिम्मत ही दे पाता है. उनकी हिम्मत के बिना, शख्स कभी इस बीमारी को मात नहीं दे पाता.
इसी वजह से हाल ही में जब एक कैंसर पीड़ित मां ने अपने बच्चे को देखा, तो वो भावुक हो गई.
उसे बच्चे से इतनी ताकत मिली, तो वो फिर कैंसर से लड़ने को तैयार हो गई.
महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, इसे देखकर आप भी मां और बच्चे के रिश्ते के महत्व को जरूर समझेंगे.
वीडियो ऐसा है कि किसी का भी दिल पिघला दें. लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं.