सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक कार को चलती ट्रेन से टकराते हुए देखा जा सकता है.
जानकारी के मुताबिक कार चलाने वाला शख्स घटना के वक्त नशे में था. मामला ताइवान का है.
शख्स तेज गति में अपनी गाड़ी चला रहा था. उस वक्त सामने से ट्रेन गुजर रही थी. जिससे उसकी गाड़ी की टक्कर हो गई.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शख्स की तेज रफ्तार गाड़ी की ट्रक से टक्कर हो जाती है. जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ जाते हैं.
गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर की पहचान लिन नान के तौर पर हुई है. जिसे मामूली चोट आई हैं.
ऐसा कहा जा रहा है कि वो ब्रेकफास्ट करने जा रहा था. तभी उसके साथ ये हादसा हो गया. हालांकि वो अब सही सलाहमत है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग काफी शेयर कर रहे हैं और हैरानी जता रहे हैं. इसे कई अकाउंट्स से शेयर किया गया है.