By: Aajtak.in
करोड़ों की कार स्विमिंग पूल में गिराई, मॉडल बोली- अच्छी ड्राइवर हूं...
करोड़ों रुपये की कार को मॉडल ने स्विमिंग पूल में गिराया
फिर इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो भी शेयर किया
वीडियो का कैप्शन था- मैं बहुत अच्छी ड्राइवर हूं और आप?
अमेरिका में रहने वाली इस मॉडल का नाम फ्रांसिया जेम्स है
32 साल की फ्रांसिया के इंस्टाग्राम पर 1 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं
यहां वो अपनी ग्लैमरस फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं
इस बार वीडियो में उन्होंने Ferrari कार को पूल में गिरते दिखाया
Ferrari का अगला हिस्सा पानी में है और पिछला पहिया हवा में
उनके इस वीडियो को डेढ़ लाख से ज्यादा बार बार देखा जा चुका है
Credit- francety/Instagram
ये भी देखें
शादी के विज्ञापन में दुल्हन के साथ लिखा ऐसा शब्द, लोग बोले- ये शादी है या सफाई अभियान?
कितनी बार धोनी चाहिए जींस? Levi’s CEO ने दिया जवाब, सालों से नहीं धो रहे लोग!
महाकुंभ में 37 साल बाद मिले दो क्लासमेट, फायर ब्रिगेड कर्मी का Video वायरल
जब रथयात्रा में ब्रेकडांस करने लगे पुजारी, वीडियो हुआ वायरल!