Credit- Instagram/gorkazkunwar69
चूहे-बिल्ली की जोड़ी की जब भी बात की जाए, तो लोगों के जहन में अक्सर टॉम एंड जैरी कार्टून की तस्वीर बन जाती है.
लेकिन क्या असल में कभी आपने ऐसी कोई जोड़ी देखी है? अगर नहीं तो अब देख लीजिए.
सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें बिल्ली को चूहे पर खूब प्यार लुटाते हुए देखा जा सकता है.
वीडियो के शुरुआत में बिल्ली खिड़की से झांकते हुए दीवार से लगकर खड़े चूहे को देखती है. वो उसे ऐसे हाथ लगाती है, माने गुदगुदी कर रही हो.
इसके बाद बिल्ली को चूहे को प्यार से दुलार करते हुए देखा जा सकता है. वो उसे हाथों के बीच रख लेती है और सो जाती है.
इस दौरान चूहा भी शांति से बैठा रहता है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर gorkazkunwar69 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
वायरल वीडियो को अभी तक 12.2 मिलियन लोगों ने देख लिया है. जबकि इसे 15 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.
इसी अकाउंट से इन चूहे-बिल्ली का एक और वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें चूहे को बिल्ली से सिर बैठे हुए देखा जा सकता है. लोग पोस्ट पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, 'उसने चूहे को किस तरह गले लगाया.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'टॉम अपना मकसद भूल गया.'