जब एक बिल्ली की वजह से फ्लाइट हुई कैंसिल, दो दिन तक किया 'हाइजैक'!

12 Feb 2025

Credit: Meta AI

रोम से जर्मनी जाने वाली Ryanair की एक फ्लाइट उस वक्त अजीब मुसीबत में फंस गई, जब टेकऑफ से पहले ही उसमें किसी की 'म्याऊं-म्याऊं' सुनाई देने लगी.

Credit: META AI

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, बोइंग 737 पर जब जांच शुरू की तो उन्हें समझ ही नहीं आया कि ये आवाज कहां से आ रही है. जब प्लेन के पैनल हटाए गए, तो असली 'हाईजैकर' पकड़ में आया, वो थी एक बिल्ली.

Credit: META AI

बिल्ली को बाहर निकालने की कई कोशिशें की गईं, लेकिन जैसे ही क्रू उसे पकड़ने की कोशिश करता, वह अंदर के तारों में और गहराई में घुस जाती.

Credit: META AI

आखिरकार, फ्लाइट को कैंसिल करना पड़ा क्योंकि वह सेफ्टी के लिए खतरा बन चुकी थी.दो दिन तक इंजीनियर्स और स्टाफ लगातार प्लेन के पैनल हटाकर बिल्ली का पीछा करते रहे, लेकिन वह हर बार अपनी जगह बदल लेती.

Credit: META AI

टीम को डर था कि अगर वह किसी संकरे हिस्से में फंस गई, तो बाद में एयरक्राफ्ट के अंदर ही उसकी मौत हो सकती थी, जिससे गंभीर दिक्कतें हो सकती थीं.

Credit: META AI

दो दिन तक फ्लाइट रोके जाने के बाद आखिरकार इस 'हाईजैकर' ने खुद ही प्लेन छोड़ने का फैसला किया! एक खुले दरवाजे से बाहर आई, सीढ़ियों से नीचे उतरी...

Credit: META AI

रनवे पर ऐसे टहलते हुए चली गई जैसे कुछ हुआ ही नहीं।इस घटना के चलते सैकड़ों यात्रियों को दो दिन तक इंतजार करना पड़ा और एयरलाइन को लाखों का नुकसान हुआ

Credit: META AI