'मोबाइल का चक्कर बाबू भैया...', खाना खाते हुए शख्स से हुई ये बड़ी भूल, VIDEO

'मोबाइल का चक्कर बाबू भैया...', खाना खाते हुए शख्स से हुई ये बड़ी भूल, VIDEO

Aajtak.in

30 May 2023

मोबाइल देखते रहने की आदत के चलते कई बार हादसे हो जाते हैं तो कई बार लोग हंसी का पात्र बन जाते हैं.

आज के समय में लोग खाना खाते हुए भी मोबाइल देखना नहीं छोड़ते.

हाल में ऐसा एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक शख्स नूडल खाते हुए मोबाइल देख रहा था.

दरअसल, ये शख्य नूडल खाते हुए मास्क हटाना भूल गया. इसके बाद जो हुआ वह देखिए. 

पहले कई बार मोबाइल के चलते लोगों के गड्ढे में गिरने तक के मामले सामने आए हैं.

शख्स का ये वीडियो वायरल हुआ तो लोग मजे लेने लगे. एक ने लिखा- 'मोबाइल का चक्कर बाबू भैया...',

एक व्यक्ति ने लिखा- गजब की बात है कि इसके बाद भी वह अपना मास्क पोंछ रहा है न कि उसे हटा रहा है.