कैसे बनती है आपकी फेवरेट Chikki? देख लिया तो कभी न खाएंगे: VIDEO

कैसे बनती है आपकी फेवरेट Chikki? देख लिया तो कभी न खाएंगे: VIDEO

Credit- Instagram

मूंगफली और गुड़ वाली गज्जक लोगों को खूब पसंद आती हैं. खसकर सर्दियों के मौसम में इनकी डिमांड काफी ज्यादा होती है.

इसे कई लोग चिक्की भी कहते हैं. इसे भारतीय घरों में एक आम स्नैक्स माना जाता है. इसमें ढेर सारी मूंगफली होती है.

लेकिन क्या आपको पता है कि इसे बनाया कैसे जाता है? सोशल मीडिया पर इसकी मेकिंग का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अभी तक 27 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. इसे चिक्की बनाने वाली फैक्ट्री में रिकॉर्ड किया गया है.

वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी सेहत को लेकर काफी चिंता जाहिर कर रहे हैं. उन्हें चिक्की बनाने का ये तरीका बिलकुल पसंद नहीं आ रहा.

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे चिक्की को जमीन पर रखकर बनाया जा रहा है.

इस दौरान बनाने वाले लोगों ने हाथों में गल्वस भी नहीं पहने. वो जमीन पर ही ब्लेड जैसे टूल से इसे शेप दे रहे होते हैं.

चिक्की बनाने का ये तरीका लोगों को बिलकुल भी पसंद नहीं आ रहा. एक यूजर ने कहा, 'इसे खाते वक्त जो कुरकुर की आवाज आती है, वो पत्थर होते हैं, मूंगफली नहीं.'

एक अन्य यूजर ने कहा, 'इससे अच्छा तो मैं इसे घर पर ही बना लूं.' कई लोग इमोजी शेयर करते हुए इसे अनहाइजीनिक बता रहे हैं.