फेमस एक्टर और मार्शल आर्टिस्ट ब्रूस ली का नाम तो दुनिया में हर किसी ने सुना है.
ब्रूस ली ने अपने दौर में कराटे पर आधारित एक से एक एक्शन फिल्में कीं जिससे उन्हें बहुत फेम मिला.
उनकी मौत के बाद कई लोगों ने उनकी नकल करनी चाही लेकिन मैच नहीं कर पाए.
लेकिन हाल में ब्रूस ली की नकल करते एक बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
ये बच्चा एक्टर के मार्शल आर्ट की इतनी गजब की नकल उतार रहा है, कि आपको अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं होगा.
वीडियो में पीछे ब्रूस ली की फिल्म एक टीवी में चल रही है और बच्चा उसकी तरफ बिना देखे उसे कॉपी कर रहा है.
लोग ट्विटर आईडी @crazyclipsonly पर ये वीडियो देखकर हैरान है. लोग कमेंट कर रहे हैं कि- ये तो ब्रूस ली का पुनर्जन्म लग रहा है.