बच्‍ची ने डांस करते समय नीचे पटक दी टीवी

सोशल मीडिया पर डांस करती एक बच्ची का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है ज‍िसमें वह टीवी ग‍िरा देती है.

बच्ची ने 2018 की तमिल फिल्म लक्ष्मी के सॉन्ग मोरक्का पर डांस किया. यह गाना टीवी पर चल रहा था.

Twitter

परिवार का सदस्य ही पीछे बैठकर रिकॉर्ड कर रहा था. बच्‍ची ने टीवी सेट के सामने खड़े होकर डांस क‍िया.

Twitter

एक सीन में तमिल एक्‍ट्रेस बस के अंदर डांस करती है और बस की हथकड़ी को पकड़कर हाई-ऑक्टेन मूव करती हैं

Twitter

बच्ची भी कुछ ऐसा ही करने की कोशिश में डांस करते हुए मेज के ऊपर रखी टीवी को ग‍िरा देती है.

Twitter

उसके माता-पिता तुरंत उसे बचाने पहुंच जाते हैं जिससे उसे ज्‍यादा चोट नहीं लगती.

Twitter