बच्ची ने 2018 की तमिल फिल्म लक्ष्मी के सॉन्ग मोरक्का पर डांस किया. यह गाना टीवी पर चल रहा था.
परिवार का सदस्य ही पीछे बैठकर रिकॉर्ड कर रहा था. बच्ची ने टीवी सेट के सामने खड़े होकर डांस किया.
एक सीन में तमिल एक्ट्रेस बस के अंदर डांस करती है और बस की हथकड़ी को पकड़कर हाई-ऑक्टेन मूव करती हैं
बच्ची भी कुछ ऐसा ही करने की कोशिश में डांस करते हुए मेज के ऊपर रखी टीवी को गिरा देती है.
उसके माता-पिता तुरंत उसे बचाने पहुंच जाते हैं जिससे उसे ज्यादा चोट नहीं लगती.