टाइगर के पेशाब बेच रहा चीन! 600 रुपये की बोतल में छिपा है कोई राज

01 Feb 2025

Credit:Pexel

चीन के एक चिड़ियाघर ने यह दावा किया है कि बाघ का मूत्र (टाइगर यूरिन) 'रूमेटाइड आर्थराइटिस' जैसी बीमारियों के इलाज में मददगार हो सकता है.

Credit: Pexel

चिड़ियाघर का प्रशासन बाकायदा बाघों का पेशाब बोतलों में भरकर बेच रहा है. एक बोतल की कीमत 50 युआन, यानी लगभग 600 रुपये है.

Credit: Pexel

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ‘यान बिफेंगक्सिया वन्यजीव चिड़ियाघर'  में साइबेरियाई बाघों का पेशाब बेचा जा रहा है. चिड़ियाघर प्रशासन का दावा है कि यह पेशाब कई बीमारियों के इलाज में फायदेमंद हो सकता है.

Credit: Pexel

हाल ही में चिड़ियाघर घूमने गए एक विजिटर ने सोशल मीडिया पर टाइगर के पेशाब से भरी बोतल की तस्वीर शेयर की.,

Credit: Pexel

जिसके बाद से इस प्रोडक्ट को लेकर चर्चा तेजी से फैल गई है. लोगों के बीच यह जानने की दिलचस्पी बढ़ गई है कि आखिर यह प्रोडक्ट क्या है.,

Credit: Pexel

दावा किया जा रहा है कि टाइगर का पेशाब 'रूमेटाइड आर्थराइटिस' मोच और मांसपेशियों के दर्द में असरदार हो सकता है. हालांकि मेडिकल साइंस ऐसे दावे पर कुछ नहीं कहती.

Credit: Pexel

चिड़ियाघर प्रशासन ने इसके इस्तेमाल का तरीका भी बताया है. सबसे पहले, टाइगर यूरिन को सफेद वाइन के साथ मिलाएं और फिर दर्द वाले हिस्से पर लहसुन की स्लाइस के साथ लगाएं

Credit: Pexel

एक दूसरे डॉक्टर ने औषधीय प्रोडक्ट बेचने के लिए चिड़ियाघर की योग्यता पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि बाघ का पेशाब एक पारंपरिक दवा नहीं है.

Credit: Pexel

इसका कोई औषधीय प्रभाव भी साबित नहीं है. इस फार्मासिस्ट ने पर्यटकों को मेडिकल गाइडेंस का पालन करने की सलाह दी है.

Credit: Pexel

चीनी संस्कृति में बाघ को शक्ति, साहस और सुरक्षा का प्रतीक माना जाता है. पारंपरिक चीनी चिकित्सा (TCM) में भी बाघ की हड्डियों का उपयोग ऐतिहासिक रूप से जोड़ों के दर्द, गठिया और अन्य बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता रहा है

Credit: Pexel