चीन चला चांद पर...

चीन ने चांगई-5 स्पेसक्राफ्ट को मंगलवार सुबह लॉन्ग मार्च-5 रॉकेट से चांद की ओर रवाना कर दिया.

सफल हुआ तो अमेरिका और सोवियत संघ के बाद चीन तीसरा देश होगा जो चांद से मिट्टी का सैंपल लाएगा.

REUTERS

यह बेहद जटिल लॉन्च है. इसमें ऑर्बिटर, लैंडर, एसेंडर, फिर रिटर्न इक्विपमेंट और सैंपल कैप्सूल हैं.

REUTERS

चीन के मिशन के सही सलामत वापस धरती पर लौटने को लेकर संदेह है. वातावरण की मार झेलनी पड़ेगी.

AP

चीन ने इससे पहले चांगई-4 स्पेसक्राफ्ट चांद पर भेजा था. इसमें लैंडर और रोवर था. यह एक सफल मिशन था.

AP