Pic- Social Media/Pexels
रोड साइड रेस्टोरेंट में इस वक्त एक बेहद अजीबोगरीब डिश लोगों को परोसी जा रही है.
चीन में मिल रही ये डिश कोई मांस या कीड़ा - मकोड़ा नहीं बल्कि नदी से निकालकर फ्राई किए हुए कंकड़ हैं.
कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें हुनान प्रांत की एक नाइट मार्केट में ये कंकड़ फ्राई किए जा रहे थे.
इसमें लहसुन, मिर्ची, पर्पल पेरिला और रोजमेरी के साथ कंकड़ों को अच्छे से फ्राई किया जाता है.
हैरानी की बात है इन कंकड़ों को प्लेट में डालकर 16 युआन यानी करीब 200 रुपये में बेचा जा रहा है.
लोग इसे खरीद भी रहे हैं. हालांकि, इन कंकड़ों को खाना नहीं होता है बल्कि केवल चूसकर मसालों का स्वाद लेकर फेंक देना होता है.
कमाल की बात है कि इसे खाने वाले कंकड़ों को घर ले जा सकते हैं और अपने पसंदीदा मसालों में डालकर खा सकते हैं.
सोशल मीडिया पर लोग इसके बारे में जानकर हैरान हैं और कह रहे हैं कि ये डाइटिंग के लिये सही डिश है.