By: Aajtak.in

हॉस्पिटल बेड पर नेकेड पुरुष और... VIDEO पर भड़के लोग

15 March 2023

कथित हॉस्पिटल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे है. लोग इस पर गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं. आइए जानते हैं इसका सच...

(Credit: Getty Images / Pexels / Twitter) 

दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में पुरुष अस्पताल के बेड पर लेटे हुए हैं. उनके प्राइवेट पार्ट को एक पंप से जोड़ा गया है. और इनका स्पर्म निकाला जा रहा है.

ऐसा दावा किया गया कि वीडियो चीन की स्पर्म निकालने वाली फैक्ट्री का है. लेकिन ये वीडियो चीन का नहीं है. हालांकि, चीन में स्पर्म फैक्ट्री होने के दावे पहले भी किए जाते रहे हैं.

लेकिन साइकोलॉजिस्ट और पूर्व प्रोफेसर जॉर्डन पीटरसन ने इसे रीट्वीट कर कहा कि यह चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की स्पर्म निकालने वाली फैक्ट्री का हो सकता है.

वाइस की रिपोर्ट में बताया गया कि ये पोर्न वीडियो से लिया गया क्लिप है. लेकिन वीडियो वायरल होने पर सोशल मीडिया में बहस छिड़ गई.

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो को लेकर हैरानी तब बढ़ी, जब इसे शेयर करने वाले अकाउंट पर कहा गया कि वीडियो की जड़ें ब्रिटेन से जुड़ी हैं.

एक ने लिखा, 'मुझे ये वीडियो वीचैट पर मिला है. और उनका कहना है कि यह चीन के स्पर्म बैंक का कलेक्शन रूम है. फिर पता चला कि यह वीडियो ब्रिटेन का है.'

साइकोलॉजिस्ट और पूर्व प्रोफेसर जॉर्डन पीटरसन, पहले भी चीन को लेकर ट्वीट करते रहे हैं, इसलिए लोगों ने वीडियो को सच मान लिया.

इसके साथ ही वीडियो पर लोगों ने काफी कमेंट भी किए हैं. कई यूजर्स ने इन मशीनों को लेकर अपनी राय दी.