कौन खाएगा इसे? कीड़ों से भरे चाइनीज बर्गर का VIDEO वायरल, लोगों ने किया रिएक्ट

Credit- Instagram/eaters.cn

इंटरनेट पर खाने से जुड़े तमाम वीडियो सामने आते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है.

इसमें एक शख्स को अजीबोगरीब बर्गर खाते हुए देखा जा सकता है. जो कीड़ों से भरा हुआ है.

इसे चाइनीज बर्गर नाम दिया गया है. वो वीडियो में बाकायदा कीड़ों को बन में भरता है और फिर उसे खा लेता है.

वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर कई लोगों के बीच बहस भी छिड़ गई है.

सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि चीन में इतनी अजीब तरह की चीजें खाया जाना सही बात नहीं है.

कोई नैतिकता से जुड़े सवाल कर रहा है, तो कोई इसके टेस्ट के बारे में पूछ रहा है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर eaters.cn नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

वीडियो को लोग खूब लाइक कर रहे हैं. साथ ही कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, 'किसे ये देखने के बाद उल्टी आ रही है. बताएं.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'ये सबसे बकवास चीज है, जो मैंने आज तक देखी.'