चीन में पैसे देकर ऐसे अपनी शादी की निशानी मिटा रहे लोग? कर रहे ये काम

24 Sep 2024

Credit:AI

चीन में शादी से ज्यादा तलाक हो रहे हैं जिसके वजह से वहां एक नया ट्रेंड चल पड़ा है.

Credit:AI

तलाक शुदा जोड़े अपनी शादी की फोटो को नष्ट्र करवाने के लिए पेशेवरों की मदद ले रहे हैं.

Credit:AI

इसकी वजह है वो अपनी निजता बचाए रखना चाहते हैं. राजधानी बीजिंग के एक फैक्ट्री मालिक लियू वेई ने बताया उनकी टीम तलाक शुदा की शादी की हर निशानी मिटाती है.

Credit:AI

तस्वीरों को नष्ट करने की फीस उनके वजन के आधार पर होती है. तस्वीरों को पहले स्प्रे पेंट से धुंधला किया जाता है फिर उन्हें मशीन से छोटे-छोटे टूकड़े किये जाते हैं.

Credit:AI

तस्वीर पूरी तरह खत्म हो गई इसलिए ये कंपनी वीडियो के जरिए सबूत भी भेजती है. 

Credit:AI

चीन की वन-चाइल्ड पॉलिसी के बाद विवाह और फैमिली स्ट्रक्चर में भी बदलाव देखने को मिले हैं, जो तलाक दर बढ़ने का एक और वजह है.

Credit:AI

चीन में तलाक के मामले कम करने के लिए सरकार ने भी कदम उठाए थे, जिसमें कूलिंग पेरिअड बढ़ाने को लेकर भी है.

Credit:AI