दुकान के बाहर पुतलों की जगह असली महिलाओं को दौड़ाया, वीडियो देख भड़के लोग!

13 Nov 2024

Credit-@gunsnrosesgirl3

जहां दुनिया भर में लोग अपना काम आसान करने के लिए रोबोट या पुतलों का इस्तेमाल कर रहे हैं, वहीं चीन में इसके उलट हो रहा है.

Credit-@gunsnrosesgirl3

सोशल मीडिया पर चीन के एक मॉल का ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाएं अलग-अलग कपड़े पहनकर ट्रेडमिल पर वॉक करती नजर आती है.

Credit-@gunsnrosesgirl3

चीनी रिटेल चेन ने पुतलों की जगह असली महिलाओं को ट्रेडमिल पर चलाकर अपने कपड़े प्रदर्शित किए, ताकि ग्राहक देख सकें कि कपड़े असल में कैसे फिट और मूव होते हैं.

Credit-@gunsnrosesgirl3

देखें वायरल वीडियो...

Credit-@gunsnrosesgirl3

हालांकि चीन के रिटेल चैन की एडवर्टाइजिंग की ये स्ट्रेटजी लोगों को खास पसंद नहीं आई. इस वायरल वीडियो पर यूजर्स के मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं.

Credit-@gunsnrosesgirl3

लोगों का मानना था कि इससे महिलाओं को ऑब्जेक्टिफाई किया जा रहा है और एक पुतले के रूप में पेश किया जा रहा है, जो किसी भी इंसान की गरिमा के खिलाफ है.

Credit-@gunsnrosesgirl3

कुछ लोगों का कहना है कि पुतलों को मॉडल से रिप्लेस करना ठीक हो सकता है, लेकिन मॉडल के साथ पुतले जैसा व्यवहार करना गलत है.

Credit-@gunsnrosesgirl3