कनाडा के इस ऑफिस में बैठे मिले इंडियंस ही इंडियंस? चीनी व्लॉगर्स  ने दिखाया नजारा

28 Sep 2024

Credit-@iamyesyouareno

कनाडा में भारतीयों की अच्छी-खासी संख्या है. लोग बेहतर जिंदगी की चाह में कनाडा की ओर मूव करते हैं.

Credit: Credit name

चीन की एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कनाडा में भारतीयों की बड़ी संख्या देखकर हैरानी जताती है.

Credit-@iamyesyouareno

देखें वीडियो...

Credit-@iamyesyouareno

दरअसल, यह कनाडा के ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वाले ऑफिस का है. चीनी महिला बताती है कि इस ऑफिस में तो सिर्फ भारतीय ही दिखाई दे रहे हैं.

Credit-@iamyesyouareno

जैसे ही यह वीडियो सामने आया, चीनी महिला को सोशल मीडिया पर जवाब भी मिलने लगे.

Credit-@iamyesyouareno

एक यूजर ने लिखा-आप भारतीयों की फिक्र छोड़िए, मैं कनाडा के वैंकूवर गया था, वहां 40 फीसदी आबादी चीन के अप्रवासी ही हैं.

Credit-@iamyesyouareno

हाल ही में कनाडा ने कुछ वीजा श्रेणियों में कटौती की है, जिससे भारतीय आवेदकों के लिए वीज़ा प्राप्त करना थोड़ा कठिन हो सकता है.

Credit-@iamyesyouareno

वीजा प्रोसेसिंग के समय में वृद्धि के कारण भी भारतीय नागरिकों को अधिक इंतजार करना पड़ रहा है, जिससे वीजा आवेदनों में कटौती हो सकती है.

Credit-@iamyesyouareno

कनाडा में रहने वाले भारतीय समुदाय में बड़ी संख्या में लोग ड्राइविंग का काम भी करते हैं. कई भारतीय आप्रवासी टैक्सी, उबर, और अन्य राइड-शेयरिंग सेवाओं के जरिये से ड्राइवर के रूप में काम करते हैं.

Credit-@iamyesyouareno