21 sept 2024
credit: x/@syncronus
चीन के Shanwei Zoo से एक हैरान करने वाला स्कैम सामने आया है.
NewYork Post की खबर के अनुसार यहां पहुंचे लोगों ने देखा कि पिंजरे में बंद कुछ 'पांडा' भौंक रहे हैं.
किसी ने इनका हांफते हुए वीडियो भी बना लिया. यानी इनकी हरकतें पांडा की नहीं बल्कि कुत्ते की थीं.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो जू ने लिए एक अलग ब्रीड 'पांडा डॉग' बता दिया.
बवाल बढ़ा तो आखिरकार जू को मानना पड़ा कि उन्होंने chow chow कुत्तों को रंगकर पांडा बना दिया था.
अब जू आने वाले लोगों ने वहां पहुंचकर संचालकों टिकट का रिफंड मांगना शुरू कर दिया है.