69 साल बाद दोस्तों की Reunion Party! ये VIDEO आपका दिन बना देगा

69 साल बाद दोस्तों की Reunion Party! ये VIDEO आपका दिन बना देगा

Credit- Twitter

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक प्यारा सा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक रीयूनियन पार्टी होते देखी जा सकती है.

इन लोगों ने 1954 में 10वीं की पढ़ाई पूरी की थी. अब ये 69 साल बाद रियूनियन पार्टी में दोबारा मिले हैं. इस दौरान सब काफी खुश दिखे.

बुजुर्गों को अपने स्कूल में 'जीना इसी का नाम है' गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. ये पार्टी महाराष्ट्र के पुणे में हुई है.

इस वीडियो को देखकर सबके चेहरे पर मुस्कान आ रही है. इसे इंस्टाग्राम से लेकर ट्विटर तक पर शेयर किया जा रहा है.

आज के समय के स्टूडेंट भी बरसों बाद इसी तरह का रियूनियन करने की बात बोल रहे हैं. 69 साल में जिदंगी काफी बदल जाती है.

बुजुर्ग पुरुषों और महिलाओं राज कपूर के मशहूर गाने पर डांस करते देखा जा सकता है. जबकि कई महिलाएं पीछे खड़ी होकर बस गाना गा रही हैं.

ट्विटर पर शेयर वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, 'जिन लोगों ने 1954 में स्कूल पास किया है, उनका गेट-टूगेदर हुआ है.'

वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है. लोग इस पर खूब प्यार बरसा रहे हैं और जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.  

एक यूजर ने कहा, 'एक खराब सोमवार गुजरने के बाद. ये सबसे अच्छी चीज है, जो मैंने आज देखी है. शेयर करने के लिए शुक्रिया.'

एक अन्य यूजर ने कहा, 'जिंदगी को खुलकर जीना भी एक कला है.' तीसरे यूजर ने कहा, 'दोस्ती का नशा कुछ और ही है.'