चलती बस में बेहोश हुआ ड्राइवर, इस तरह बच्चे ने बचाई 66 लोगों की जान

चलती बस में बेहोश हुआ ड्राइवर, इस तरह बच्चे ने बचाई 66 लोगों की जान

By Aajtak

एक 7वीं कलास के बच्चे ने सूझबूझ से अपने स्कूल के कई बच्चों की जान बचा ली.

एक 7वीं कलास के बच्चे ने सूझबूझ से अपने स्कूल के कई बच्चों की जान बचा ली.

Video:Azmi Haroun Youtube

वायरल हुए वीडियो में एक स्कूल बस का ड्राइवर दिखाई पड़ता है जो बस चला रहा है. अचानक ड्राइवर बेहोश हो जाता है.

वायरल हुए वीडियो में एक स्कूल बस का ड्राइवर दिखाई पड़ता है जो बस चला रहा है. अचानक ड्राइवर बेहोश हो जाता है.

Dillon Reeves नाम के बच्चे ने ये देखा और दौड़कर ड्राइवर की सीट पर पहुंचा. बच्चे ने जल्दी से स्टीयरिंग व्हील को कंट्रोल कि

Dillon Reeves नाम के बच्चे ने ये देखा और दौड़कर ड्राइवर की सीट पर पहुंचा. बच्चे ने जल्दी से स्टीयरिंग व्हील को कंट्रोल कि

इसके बाद वह चिल्लाता है- जल्दी से 911 को कॉल करो. बस में बैठे बाकी बच्चे चीखने लगते हैं. बच्चा किसी तरह से बस को रोकता है. 

इसके बाद वह चिल्लाता है- जल्दी से 911 को कॉल करो. बस में बैठे बाकी बच्चे चीखने लगते हैं. बच्चा किसी तरह से बस को रोकता है. 

Reeves की इस सूझबूझ से बस में बैठे 66 लोगों की जान बच गई. 

Reeves की इस सूझबूझ से बस में बैठे 66 लोगों की जान बच गई. 

हालांकि ड्राइवर ने बेहोश होने से पहले ट्रांसपोर्टेशन बेस को जानकारी दे दी थी कि उसकी तबियत ठीक नहीं लग रही.

हालांकि ड्राइवर ने बेहोश होने से पहले ट्रांसपोर्टेशन बेस को जानकारी दे दी थी कि उसकी तबियत ठीक नहीं लग रही.

फिलहाल जांच जारी है कि कहीं बस ड्राइवर नशे में तो नहीं था.

फिलहाल जांच जारी है कि कहीं बस ड्राइवर नशे में तो नहीं था.