25 December 2024
भारत में एक ऐसी भी नदी है, जिसका पानी शीशे की तरह साफ है. यह जानकर जरूर हैरानी होगी, लेकिन सच है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI
एक तरफ भारत की प्रमुख नदियां बढ़ते प्रदूषण और गंदगी की मार झेल रही हैं. सरकार के साथ-साथ आम लोगों के लिए भी ये बड़ी समस्या बन चुकी है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI
वहीं दूसरी तरफ अपने देश में ही एक ऐसी भी नदी है, जो इतनी साफ है कि इसके तल में अगर सिक्का गिर जाए तो वो भी दिख जाए. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI
इस नदी का पानी इतना साफ है कि इसमें नावें हवा में तैरती प्रतीत होती है. नदी का तल साफ-साफ दिखाई देता है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI
अधिकांश लोगों को इस नदी के बारे में पता नहीं है. ये खूबसूरत नदी भारत के सबसे हसीन वादियों वाले हिस्से में बहती है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI
इस सबसे साफ नदी का नाम उमनगोट है. ये भारत के उत्तर-पूर्वी हिस्से में स्थित मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले में स्थित है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI
उमनगोट नदी का पानी इतना पारदर्शी है कि इसमें सबकुछ दिख जाता है. स्थानीय लोग बहुत पवित्र मानते हैं और इसे साफ़ रखने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI
इस नदी में आस-पास की पहाड़ियों से पानी आता है. पहाड़ों की चट्टानें पानी को प्राकृतिक रूप से फिल्टर करती हैं. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI
इस क्षेत्र में कोई बड़े उद्योग या कारखाने नहीं हैं. साथ ही यहां के लोग नदी के पानी को प्रदूषित नहीं करते. इस नदी को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI
इस नदी को स्थानीय स्तर पर उमनोगट के साथ-साथ दावकी नदी के नाम से भी जाना जाता है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI