सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल है, जिसमें चर्च की नन एक शख्स को दौड़ा दौड़ाकर पीटती दिख रही हैं.
घटना फ्रांस के कैथोलिक चर्च के बाहर हुई. दरअसल चर्च के बाहर कुछ निर्माणाधीन काम चल रहा था.
तभी ये शख्स आया और जलवायु परिवर्तन को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगा. वो पाइप को लेकर तेजी से भागने लगा.
तभी नन उसके पीछे दौड़ीं. उन्होंने उसे मिट्टी पर ही धक्का देकर तेजी से गिरा दिया. कुछ अन्य प्रदर्शनकारी भी इसी तरह पाइप लेकर भागे थे.
चर्च के बाहर जारी काम को रुकवाने के लिए प्रदर्शनकारी वहां से पाइप जैसा सामान लेकर भागने लगे थे. इन्हें वो पैरों से चढ़ चढ़कर तोड़ भी रहे थे.
कुछ सिस्टर्स ने साइट की खुदाई के लिए इस्तेमाल की जा रही खुदाई करने वाली मशीन के चारों ओर एक ह्यूमन बैरियर भी बना दिया, क्योंकि पर्यावरण कार्यकर्ता खुद को उससे बांधने की कोशिश कर रहे थे.
डेली स्टार के मुताबिक, ये क्षेत्र पिछले कुछ समय से धार्मिक अधिकारियों और पर्यावरण कार्यकर्ताओं के बीच गहन बहस का युद्धक्षेत्र बना हुआ है.
पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने इससे पहले भी ऐसी ही चिंता जाहिर की थी. वो चर्च के बाहर नए चैपल के निर्माण का विरोध कर रहे हैं.
हालांकि इस हफ्ते बात ज्यादा बढ़ गई क्योंकि नन ने मामला अपने हाथों में ले लिया था. सोशल मीडिया पर लोग नन के इस कदम की काफी तारीफ कर रहे हैं.