कोमा में जन्नत के नजारे देख रहा था शख्स! खुला मरी हुई बहन का राज

22 Sep 2024

Credit-AI

अमेरिकी ब्रेन सर्जन डॉ. एबेन एलेक्जैंडर ने अपने नियर डेथ एक्सपीरियंस के दौरान स्वर्ग की यात्रा करने का दावा किया. जहां उन्होंने बादलों और फ्राइड चिकन की महक को महसूस किया.

स्वर्ग की सैर का दावा

Credit-AI

एबेन एलेक्जैंडर को ई-कॉली संक्रमण हो गया था, जो उनके दिमाग में फैलकर उसे अंदर से खाने लगा. इस कारण वे एक हफ्ते तक कोमा में रहे.

कोमा में जाने की वजह

Credit-AI

एबेन ने बताया कि कोमा के दौरान वे किसी अलग डाइमेंशन में पहुंचे, जहां चारों ओर बादल, झरने, और ग्रीनरी दिखी. साथ ही उन्हें आसमान से संगीत सुनाई दिया.

अलग डाइमेंशन का अनुभव

Credit-AI

इस अनुभव के दौरान एबेन ने एक अजीब बात यह महसूस की कि उन्हें फ्राइड चिकन की महक आ रही थी, जो उन्हें बहुत चौंकाने वाला लगा.

फ्राइड चिकन की महक

Credit-AI

उनके स्कैन ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया था और डॉक्टरों के मुताबिक उनके बचने की कोई उम्मीद नहीं थी.

ब्रेन डेड घोषित किया गया

Credit-AI

एबेन ने यह भी बताया कि वे स्वर्ग में कालीन पर उड़ रहे थे और सब कुछ आपस में जुड़ा हुआ लग रहा था.

कालीन पर उड़ने का अनुभव

Credit-AI

स्वर्ग में उनकी मुलाकात एक खूबसूरत लड़की से हुई, जो उन्हें अपने साथ ले जा रही थी.

खूबसूरत लड़की से मुलाकात

Credit-AI

होश में आने के 4 महीने बाद उन्हें एक रिश्तेदार का खत मिला, जिसमें खुलासा हुआ कि उनकी एक बायोलॉजिकल बहन थी, जो कई साल पहले मर चुकी थी.

रिश्तेदार का खत

Credit-AI

एबेन ने महसूस किया कि स्वर्ग में जिस खूबसूरत लड़की से उनकी मुलाकात हुई थी, वो उनकी मर चुकी बहन थी.

स्वर्ग में बहन से मुलाकात

Credit-AI