कंपनी के मालिक ने कर्मचारियों को Diwali पर बांटी लग्जरी कार- VIDEO वायरल

Credit- sachkadwahai (Instagram), Pexels

एक दवा कंपनी के मालिक ने अपने मेहनती कर्मचारियों को तोहफे में कार गिफ्ट की हैं. ये कार उन्हें दिवाली के तोहफे के तौर पर मिलीं.

सोशल मीडिया पर हरियाणा की कंपनी MitsKart के चेयरमैन एमके भाटिया का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वो कर्मचारियों को ब्रांड न्यू कार देते दिख रहे हैं.

उन्होंने कर्मचारियों को टाटा पंच कार दी हैं. जिन 12 कर्मचारियों को ये कीमती तोहफा मिला, उनमें ऑफिस हेल्पर भी शामिल है.

भाटिया का कहना है कि वो अपने कर्मचारियों के समर्पण और कड़ी मेहनत से प्रभावित हैं और उन्होंने इस सीजन में उन्हें विशेष उपहार देने का फैसला किया. 

कंपनी की शुरुआत कुछ साल पहले उन्होंने की थी और ये कर्मचारी तब से उनके साथ हैं. वीडियो उन्होंने लिंक्डइन पेज पर शेयर किया था.

इसमें एक कर्मचारी को खुशी से शोरूम में कार पर से कवर हटाते देखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि ये कर्मचारी कंपनी के प्रति वफादार रहे हैं और उन्होंने इसके विकास के लिए कड़ी मेहनत की है.

भाटिया ने कहा, 'मैं उन्हें एक सेलिब्रिटी की तरह खास महसूस कराना चाहता था. ऐसा एक सकारात्मक सोच के कारण हुआ है.'

उन्होंने कहा कि कंपनी ने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं लेकिन ये कर्मचारी हमारे साथ रहे और कंपनी को आगे बढ़ने में मदद की. उन्होंने कहा, 'वो हमारे सितारे हैं.'

टाटा पंच एक एंट्री-लेवल माइक्रो एसयूवी है, जिसे साल 2021 में लॉन्च किया गया था. इसकी कीमत छह लाख रुपये से शुरू होती है.