20 Nov 2024
Credit-@curioXities
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पहाड़ भरभराकर ढहता हुआ नजर आ रहा है. इस दृश्य को देखकर आसपास मौजूद लोगों की चीखें सुनाई देती हैं.
Credit-@curioXities
अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, यह वायरल वीडियो डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो के कटंगा क्षेत्र का है. वीडियो में सैकड़ों लोग घटनास्थल पर इकट्ठे दिखाई दे रहे हैं.
Credit-@curioXities
लेकिन कुछ ही देर में, पहाड़ के धंसने के दौरान तांबे के अयस्क बाहर निकलने लगते हैं. इसे देखते ही, स्थानीय लोग तेजी से वहां उमड़ पड़ते हैं और तांबा लूटने में जुट जाते हैं.
Credit-@curioXities
देखें वायरल वीडियो...
Credit-@curioXities
डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (DRC) में कॉपर देश की खनिज संपदा और अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. कांगो के अधिकांश तांबे के भंडार कटंगा क्षेत्र में पाए जाते हैं.
Credit-@curioXities
कांगो दुनिया के कुछ सबसे बड़े उच्च श्रेणी के तांबे के भंडार का घर है, और यही दुनिया के देश में इसकी सप्लाई होती है.
Credit-@curioXities
कांगो दुनिया के कुछ सबसे बड़े उच्च श्रेणी के तांबे के भंडार का घर है, और यही दुनिया के देश में इसकी सप्लाई होती है.
Credit-@curioXities