By: Aajtak.in

36000 फीट की ऊंचाई पर रोमांटिक हुआ कपल, फ्लाइट में किया डांस, Video वायरल

20 March 2023

भारत में जब शादी का मौसम होता है, तो प्री वेडिंग शूट की तस्वीरों से लेकर डांस फरफॉर्मेंस तक के वीडियो वायरल होते हैं.

(Credit- Anchor JK / Instagram)

लोग अपने जीवन के इन पलों को यादगार बनाने के लिए तमाम तरह की तरकीबें अपनाते हैं. कुछ ऐसा ही इस कपल ने भी किया. इन्होंने फ्लाइट में रोमांटिक गाने पर डांस किया है.

कपल ने अपने रिश्तेदारों के साथ वेडिंग वेन्यू तक जाने के लिए पूरा का पूरा विमान ही बुक कर लिया. इसके साथ ही इन्होंने विमान में 'मान मेरी जान' गाने पर डांस किया. 

ये वीडियो इंस्टाग्राम पर जय करमानी नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जो अब वायरल हो गया है. वीडियो को 78 हजार से अधिक लाइक मिले हैं. 

इसके कैप्शन में बताया गया है कि 36000 फीट की ऊंचाई पर बीच हवा में डांस किया गया. डांस करने वाले कपल में दुल्हन का नाम श्रुतिका और दूल्हे का नाम शुभम अग्रवाल है.

कपल चार्टर प्लेन में रिश्तेदारों के बीच डांस करता दिखाई देता है. जबकि फ्लाइट में मौजूद बाकी लोग इनके लिए चीयर करते दिखते हैं. 

वीडियो के कमेंट सेक्शन में जहां कुछ लोग डांस को देख खुशी जता रहे हैं, तो वहीं कुछ सुरक्षा और प्रोटोकॉल को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. 

एक ऑनलाइन यूजर ने कहा, 'ट्रेंड सेट करने वाला है. वाह.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'नेक्स्ट लेवल है.' वहीं कुछ लोगों ने इन्हें सुरक्षा मानकों को मानने की सलाह दी.

तीसरे यूजर ने कहा, 'नहीं, इस तरह आप सुरक्षा मानकों और प्रोटोकॉल का अपमान कर रहे हैं. जब स्थिति नियंत्रित नहीं हुई, तो सारा दोष क्रू के सदस्यों पर मढ़ दिया जाएगा.'