कपल ने 60 लाख मुर्दों के बीच रचाई शादी, चुपचाप खतरनाक तहखाने में उतरे और...

14 November 2023

Credit: tiktok@ohmyisabel4ever 

एक जमाना था जब शादी में रस्मों और परिवार की अहमियत होती थी, लेकिन अब अनोखी या आलीशानी शादी की दिखावेबाजी ज्यादा है.

लोग मंदिर या चर्च जैसी पवित्र जगह पर शादी करते हैं लेकिन एक अमेरिकन कपल ने तो हद ही कर दी.

कपल ने ऐसी जगह पर शादी की जिसे कब्रों का तहखाना कहा जाता है क्योंकि इस जगह पर मुर्दे और उनके अवशेष मौजूद हैं.  

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक कपल ने हैलोवीन के मौके पर एक-दूसरे का साथ निभाने की कस्में खाई हैं. 

टिकटॉक पर @ohmyisabel4ever नाम की आईडी से दुल्हन इसाबेल ने एक वीडियो भी शेयर किया है. 

पेरिस के ‘फ्रेंच कैटकॉम्ब्स’ में ये शादी हुई, जहां के बारे में कहा जाता है कि यहां 60 लाख मुर्दों की हड्डियां और खोपड़ियां रखी हुई हैं. ये तहखाना जमीन से 20 मीटर नीचे गहराई में बना हुआ है

कपल ने बताया कि डिनर के बाद वो अपने एक दोस्त, शादी के गवाह और एक पेशेवर टूर गाइड के साथ गुप्त रास्ते से इस भयानक तहखाने में उतरे थे.

कपल ने यहां मौजूद हड्डियों और खोपड़ियों के बीच शादी की और फिर फोटोशूट भी करवाया. 

ये जगह इतनी डरावनी है कि लोग यहां आना तक नहीं चाहते, ऐसे में यहां शादी करना अपने आपमें कमाल है.