घाट पर पानी से अठखेलियां कर रहा था कपल, बंदर ने मजा किरकिरा कर दिया! 

Credit- comedynation.teb/Instagram

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक कपल को घाट के पानी के भीतर अठखेलियां करते देखा जा सकता है.

तभी वहां एक बंदर आ जाता है. जो दोनों का मजा किरकिरा कर देता है. बंदर इस कपल के सामने आकर बैठ जाता है.

कपल में जो लड़की है, वो बंदर को भगाने के लिए उसके ऊपर पानी फेंकती है. फिर वो वहां से चली जाती है.

इसी बात का बदला बंदर लड़के से लेता है. वो उसके पीछे पड़ जाता है. उस पर हमला करता है. उसे भागने भी नहीं देता.

बंदर लड़के का हाथ अपने मुंह में भर लेता है. फिर जब लड़का पानी से निकलकर भागता है, तो बंदर भी पीछे जाता है.

आसपास खड़े लोग बड़ी तादाद में इस नजारे को देख रहे होते हैं. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के ऊपर टेक्स्ट लिखा है, 'पर भाई पानी तो लड़की ने फेंका था.'

वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर comedynation.teb नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है, 'करे कोई भरे कोई.'  

लोग इस पर खूब प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'बंदर का मानना है ऐसी लड़की के साथ क्या कर रहा है तू.'

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हम लड़के हैं न जनाब हमारे साथ ऐसा ही होता है.' तीसरे यूजर का कहना है, 'हर बार गलती लड़के की ही होती है.'