सोशल मीडिया पर एक कपल का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो बारिश में डांस करते दिख रहे हैं.
दोनों के बीच का प्रेम देख लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. इनके डांस का वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है.
वीडियो मध्य प्रदेश के इंदौर का बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि वीडियो शनिवार का है. दोनों सड़क पर ही बाहों में बाहें डालकर डांस कर रहे हैं.
वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' का गाना 'तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए...' बज रहा है.
इसमें देखा जा सकता है कि दोनों का अपने पास से गुजरते ट्रैफिक की तरफ कोई ध्यान नहीं है. वीडियो को अभी तक 57 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है.
इसे लोग खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं. लोग कमेंट कर वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
एक यूजर ने कहा, 'अकसर बरसात के मौसम में ही सच्चा प्यार करने वालों का रोमांस जाग जाता है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'जब प्रेम होता है तो बस हो जाता है.'
तीसरे यूजर ने कहा, 'निब्बा निब्बी हैं. प्यार में पड़े इंसान को, दुनिया जहान की बातें दिखाई नहीं देती हैं. ये जानबूझ के वीडियो दूर से शूट किया गया है, ताकि किसी को पता न चले.'
हालांकि कुछ लोगों को इनका इस तरह प्रेम व्यक्त करना ठीक नहीं लग रहा.
चौथे यूजर ने कहा, 'रोड कोई नाचने की जगह नहीं है. कोई गाड़ी ठोक देगी तो सारा डांस निकल जाएगा.'
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इंदौर की बारिश दिल्ली से बेहतर है क्योंकि यहां की हवा भी साफ है.