चलती बाइक पर रोमांस कर रहे एक कपल का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो पर दिल्ली पुलिस ने रिएक्ट भी किया.
इसमें देखा जा सकता है कि कैसे लड़की बाइक पर आगे बैठी हुई है. वो गाड़ी चला रहे शख्स को HUG करते नजर आ रही है.
वहीं, शख्स तेज रफ्तार में बाइक चला रहा है. हाइवे पर दूसरे वाहन भी चलते दिख रहे हैं.
कपल के पीछे चल रहे किसी शख्स ने उनकी हरकत को कैमरे में कैद कर लिया. ट्विटर पर इस वीडियो को @Buntea नाम के यूजर ने शेयर किया.
यूजर ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को टैग करते हुए कैप्शन में लिखा- दिल्ली के बेवकूफ. आउटर रिंग रोड फ्लाईओवर, मंगोलपुरी के पास.
इस पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस रिप्लाई किया- धन्यवाद, आपसे अनुरोध है कि यातायात उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज कराएं.
पुलिस के इस रिप्लाई पर यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी. एक ने कहा- ये काम ट्रैफिक पुलिस का है. दूसरे ने लिखा- सबूत सामने है, एक्शन लीजिए.
तीसरे यूजर ने कहा- राह चलते किसी का वीडियो बना लेना, ये कहां तक सही है. फिलहाल, ट्विटर पर वीडियो को 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
अधिकांश यूजर्स ने कपल की आलोचना की और पुलिस से कार्रवाई करने की अपील की. ऐसे वीडियो पहले भी सामने आ चुके हैं.