By: Aajtak.in
'एक पलंग वाला कमरा नहीं देते होटल', 65 का पति, 22 की पत्नी!
कपल को उम्र के फासले की वजह से ट्रैवल के समय परेशानी होती है. पत्नी की उम्र 22 साल है और पति की उम्र 65 साल.
(Credit: @shadieshafik/TikTok)
महिला ने बताया है कि पति उम्र में 43 साल बड़ा है. इसकी वजह से इन्हें होटल में एक बेड वाला कमरा लेने में दिक्कत होती है.
महिला ने बताया कि ये दोनों साथ में कमरा बुक करते हैं लेकिन उसमें इनके सोने का इंतजाम अलग-अलग होता है. जबकि ये एक ही बेड की मांग करते हैं.
दोनों पति-पत्नी सोशल मीडिया पर जॉइंट अकाउंट चलाते हैं. इसका नाम 'शादी शाफिक' है. इन्होंने अपने फॉलोअर्स को होटल की दिक्कत के बारे में बताया है.
महिला ने बताया, 'जब हम चेक इन करते हैं तो होटल हमेशा दो बेड उपलब्ध कराते हैं. जबकि हमें एक ही ट्विन बेड चाहिए होता है.'
इन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए अपनी परेशानी बताई है. इसमें कपल दो अलग-अलग बेड पर बैठा दिख रहा है. दोनों ने हाथ पकड़ा हुआ है.
महिला इस बारे में बताते हुए पति का हाथ पकड़े दिखती है. बाद में वह पति का हाथ छोड़ देती है. दोनों का वीडियो वायरल हो गया है.
कपल के वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो पर काफी कमेंट भी किए जा रहे हैं. कई लोग इनका मजाक बना रहे हैं.
एक यूजर ने कहा, 'जब मेरी शादी हुई थी, तो मैंने दो अलग बेडरूम मांगे थे.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'उन्होंने सोचा होगा कि तुम दोनों बाप बेटी हो.'